होम / MP News: कमलनाथ का बड़ा बयान बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार…

MP News: कमलनाथ का बड़ा बयान बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार…

• LAST UPDATED : February 28, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई पहुंचे, छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा के चांद में पूर्व सीएम कमलनाथ ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

मुझे बेरोजगार नौजवानों की चिंता- कमालनाथ 

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा ‘अगर आप कमलनाथ को विदा करना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है, मैं अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता, बीजेपी बहुत मजबूती से आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत, यह सब इनका दिखावा होता है, आपको भाजपा वाले भड़काने आएंगे, तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे कि कमलनाथ भाजपा में आ रहे हैं, कभी मैंने नहीं कहा कि मैं भाजपा में जा रहा हूं, क्या मैं पागल हो गया हूं, इन सब बातों से आपको सावधान रहना है, आखिरी सांस तक मैं छिंदवाड़ा को समर्पित रहा हूं, मुझे बेरोजगार नौजवानों की चिंता है।

कमलनाथ 9 बार रहे चुके हैं सांसद

पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही 9 बार के सांसद रह चुके हैं और अब विधायक हैं, उनके बेटे नकुलनाथ अब इस सीट से कांग्रेस MP हैं, अनुमान है कि इस बार भी कमालनाथ के बेटो को ही इस सीट से टिकट मिलेगा, इसी वजह से कमालनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में अपने दौरे तेज कर दिए हैं।

राम मंदिर का पट्टा BJP के पास है?

आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई भी पहुंचे, यहां कार्यकर्ताओं सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले ”क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है? ये तो आपका और मेरा है, आपके पैसों से बना है, कोर्ट ने अपना जजमेंट दिया और सरकार ने बनाया, अब ये चीख-चीखकर राम कहते हैं, अरे भाई! क्या हम राम को राजनीतिक मंच पर ले आएं? राम जी की तो हम सब पूजा करते हैं, 14 साल पहले मैंने तो सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया, कोई सरकारी जमीन पर नहीं, मैंने अपनी जगह पर बनवाया. ये हमें पाठ पढ़ाएंगे धर्म का? हम सब धार्मिक हैं, हमारी धार्मिक भावनाएं हैं,  हमारी संस्कृति धार्मिक है. हम अपनी संस्कृति का पालन करते हैं, हमारी संस्कृति भाईचारे की है इसको सुरक्षित रखें।”

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT