India News(इंडिया न्यूज़),MP News: प्रदेश के एकमात्र निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किले बढ़ गई है। विधायक के खिलाफ मेडिकल स्टोर के मालिक ने ब्लैकमेलिंग, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है
बता दें कि रतलाम जिले की सैलाना सीट पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को हरा कर कमलेश्वर डोडियार ने जीत हाासिल की थी। कुछ महीनों बाद ही वह विवादों में घिरे। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने कहा कि उनके खिलाफ बजाना के एक मेडिकल स्टोर के मालिक ने ब्लैकमेलिंग कर शिकायत की है। 24 फरवरी को मामले में एक्शन लिया गया जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा मेडिकल स्टोर के मालिक को धमकाकर उनसे अवैध वसूली की जा रही थी साथ ही 1 करोड़ की मांग की जा रही थी।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह गलत हैं। मेडिकल स्टोर के मालिक द्वारा लगातार गैरकानूनी काम किए जा रहे थे। वह काफी समय से अवैध रूप से अस्पताल चला रहे थे जिसमें वह छोटे ऑपरेशन भी करते थे। साथ ही विधायक ने स्टोर के मालिक पर गर्भपात करने का आरोप लगाया। साथ ही विधायक ने बताया कि स्टोर का मालिक उनके पास 20 लाख रुपए लेकर आया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया और अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को बंद करने की चेतावनी दी। .
रतलाम पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, विधायक की गिरफ्तारी को लेकर सभी प्रकार की कानूनी औपचारिकताएं निभाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विधायक कमलेश्वर के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया, वह गैर जमानती है। ऐसे में कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…