MP News: जानें अतीक अहमद की हत्या के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्या किया जिसकी हो रही हैं उनकी तारीफ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ दिनों पहले अपने चमतकार को लेकर खुब चर्चा में बने हुए थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आए हैं। लेकिन इस बार वह किसी और काम के लिए चर्चा में बने हुए हैं। बता दे धीरेंद्र शास्त्री के एक फैसले की उत्तरप्रदेश समेत पूरे देश में तारीफ हो रही है। उन्होंने कानपुर में आयोजित हनुमत कथा को निरस्त कर दिया। यह कथा 17 से 21 अप्रैल तक होने वाली थी। इसे लेकर एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसे लेकर उनकी सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है।
वीडियो जारी कर कही थी यह बात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि यूपी के कानपुर में होने वाली पांच दिवसीय हनुमत कथा स्थगित कर दी है। यह कथा 17 से 21 अप्रैल तक चलनी थी। इसके ठीक पहले 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे माहौल तनावपूर्ण है और कानपुर समेत ज्यादातर शहरों में धारा 144 लागू हो गई थी। इसी की वजह से कथा को स्थगित किया गया है।
ऐसे कार्य करें जिसमें विश्व का कल्याण हो- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश की वर्तमान परिस्थितियां देखते हुए प्रत्येक व्यासपीठ और आचार्य का कर्तव्य है कि उन्हें समूचे विश्व कल्याण के लिए सोचना और विचार करना चाहिए। वहां की सरकार, निवासी और सभी लोग चाहते हैं कि धार्मिक सद्भावना न बिगड़े। किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। इसी वजह से पांच दिवसीय हनुमत कथा को स्थगित कर दिया। हमने भारतीय संविधान को स्वीकार किया है।
उसका निर्वहन करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है। राष्ट्रहित और प्रदेश के उत्थान को देखते हुए कानपुर में होने वाली हनुमत कथा स्थगित कर दी गई है।अनुकूल समय होगा तब समूचे उत्तरप्रदेश को राममय बनाने और हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के साथ हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तारीखें जल्द बताई जाएंगी। सबके हित को देखते हुए ऐसे कार्य करें जिसमें विश्व का कल्याण हो। बागेश्वर धाम के ट्विटर हैंडल पर डाले वीडियो की खूब तारीफ हो रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…