India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मप्र के बड़वानी जिले में तेंदुए और शावक के गड्डे में गिरने की खबर आई है। मंगलवार को पानसेमल वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम निसरपुर स्थित गौशाला में एक तेंदुआ और उसका शावक गड्ढे में गिर गए थे। मौके पर पहुंचकर रेस्कूय टीम ने तेंदुए और उसके शावक को रेस्कूय किया गया।
पानसेमेल में गड्ढे में गिरे दो शावकों को रेस्क्यू टीम ने बचाया। मंगलवार को पानसेमल वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम निसरपुर स्थित गौशाला में एक तेंदुआ और उसका शावक गड्ढे में गिर गए थे। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम, रेंजर जीवन पोलाया, थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डिप्टी रेंजर राजू पाटिल ने बताया कि वन मंडलाधिकारी सेंधवा आईएस गडरिया से चर्चा हुई है। इंदौर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद तेंदुए के बच्चों को बचा लिया गया। गौशाला में वन विभाग के एसडीओ राकेश लाहिड़ी ने बताया कि तेंदुए और उसके शावक को क्षेत्रीय रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किया जाएगा। ड्रोन कैमरे से उसकी हरकतें देखी गईं।
मौके पर एसडीओ लहरी, डिप्टी रेंजर राजू पाटिल, फील्ड इंस्पेक्टरेट असिस्टेंट कैलाश डावर और वन विभाग की टीम मौजूद थी। श्रीकृष्ण गौशाला निसरपुर के महंत संतोष चेतन्य महाराज ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और सभी की मांग है कि गौशाला परिसर को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उनके साथ सेवादार अंबादास महाराज, अमृत चौहान, गैसशाला संस्था से जुड़े साधक और ग्रामीण मौजूद थे।
रेस्क्यू के दौरान वन विभाग एसडीओ सेंधवा राकेश लहरी, रेंजर जीवन पोलाया, डिप्टी रेंजर राजू पाटिल, डिप्टी रेंजर बाबूलाल खन्ना, डिप्टी रेंजर कैलाश डावर, डिप्टी रेंजर डोंगरसिंह कनासे, बीट गार्ड प्रमोद गुर्जर, वनरक्षक पवन सातोटेन, अनिल चौहान संतोष मौजूद रहे। समान स्थान पर। अलुने, रालामंडल इंदौर रेस्क्यू टीम प्रभारी महेंद्र सकले, उप वन परिक्षेत्र अधिकारी शेरसिंह कटारे एवं टीम ने रेस्क्यू टीम का सहयोग किया।
ये भी पढ़ें:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…