MP NEWS: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है बावजूद इसके रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रिश्वतखोरी का ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटवारी का नाम लाखन सिंह है। जो वर्तमान में पिछोर तहसील के बाचरौन हल्का में पदस्थ है। पटवारी लाखन सिंह ने इंद्राज दुरुस्ती के एक प्रकरण में किसान से पैसों की मांग की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की.जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार किसान बादाम सिंह लोधी निवासी बाचरौन की पट्टे की जमीन को पटवारी ने हेरफेर कर राजस्व रिकॉर्ड में किसी और के नाम चढ़ा दिया। जब आवेदक को इसकी जानकारी मिली तब आवेदक ने इंद्राज दुरुस्ती का प्रकरण पिछोर तहसील में लगाया जहां पटवारी लाखन सिंह द्वारा इंद्राज दुरुस्ती के नाम पर किसान से ₹30000 की मांग की गई। लेकिन किसान और पटवारी की ये डील ₹20000 में फाइनल हो गई। बादाम सिंह ने पटवारी को ₹10000 एडवांस दे दिए जिसके बाद पटवारी द्वारा ओर अधिक पैसों की मांग की जाने पर लगी जिस पर किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…