होम / MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अब इस नेता ने पार्टी छोड़ BJP को किया ज्वाइन

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अब इस नेता ने पार्टी छोड़ BJP को किया ज्वाइन

• LAST UPDATED : March 21, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे भी कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एक-एक कर पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और कमल नाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सैना के बेटे अजय सक्सैना आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता ग्रहण की

आपको बता दें कि अजय सक्सेना छिंदवाड़ा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। वह आज सुबह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने अजय सक्सैना समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की शपथ दिलाई।

दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि आज सुबह दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक सक्सेना भी आज बीजेपी में शामिल होंगे। लेकिन फिलहाल उनके बेटे अजय सक्सेना बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा इस्तीफा

दीपक सक्सेना ने कमल नाथ को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेज दिया। हालांकि, बीजेपी में शामिल होने वाले सक्सेना अकेले नहीं हैं, बल्कि पिछले कुछ हफ्तों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। छिंदवाड़ा में 50 से ज्यादा पार्टी नेता बीजेपी में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बीजेपी इस चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर खासा फोकस कर रही है। यह राज्य की एकमात्र सीट है जो साल 2019 में कांग्रेस ने जीती थी।

Read More: