India News(इंडिया न्यूज़), MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज शनिवार को बताया कि उनकी सरकार अयोध्या में प्रदेशवासियों के रुकने के लिए धर्मशाला बनवाएगी। इसके अलावा उनकी सरकार अयोध्या में विक्रमादित्य घाट बनाने के लिए सोच रही है। सीएम यादव ने कहा कि 4 मार्च को वह अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन करेंगे।
सीएम यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा ”22 जनवरी को पीएम मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजदूगी में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। यह भारत का सांस्कृतिक अनुष्ठान पर्व था जिससे पूरे देश में ऊर्जा का वातावरण पैदा हुआ है। ऐसे में हमने मंत्रीमंडल के साथ चार मार्च को अयोध्या जाने का फैसला किया है। हम रामराज्य के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित हैं और आगे बढ़ेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा, “भगवान राम का मध्य प्रदेश से खास संबंध है. सम्राट विक्रमादित्य ने 2000 साल पहले अयोध्या में बड़ा भव्य मंदिर बनाया था। हमारी सरकार कोशिश करेगी कि न केवल रामलला के दर्शन करे बल्कि मध्य प्रदेश के लोगों के लिए भवन बनाकर धर्मशाला बनाने का प्रयास करे। अगर सरयू के किनारे भूमि उपलब्ध हुई तो हमारी सरकार विक्रमादित्य घाट बनाने का भी प्रयास करेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वक्त अयोध्या में भारी संख्या में देशभर से लोग रामलला के दर्शन के लिए ja रहे है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार द्वारा वीआईपी लोगों के अयोध्या आने को लेकर पहले जानकारी देने की बात कही गई है। प्रदेश सरकार की तरफ से जन्मभूमि ट्रस्ट को शेड्यूल भेज दिया गया है। बीजेपी शासित राज्यों की कैबिनेट के अयोध्या पहुंचने को लेकर पहले ही शेड्यूल तैयार कर लिया गया है जिसके तहत वे अयोध्या पहुंच रहे है।
Read More:
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश से शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत इन दिग्गजों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…