India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में इकलौती महिला कुली की शादी होने वाली है, बैतूल के रेलवे स्टेशन पर ही महिला कुली की हल्दी और मेहंदी की रस्म को आयोजित की गई, सांसद दुर्गादास उइके इस कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही, रेलवे स्टाफ और RPF स्टाफ के अलावा समाजसेवी शामिल हुए।
बैतूल रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में महिला कुली दुर्गा बोरकर की शादी को लेकर बुधवार की रात मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई, हालांकी शादी आज की रात आठनेर में होगी, इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके शामिल हुए और उन्होंने भी कुली दुर्गा को हल्दी लगाई। कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टाफ और RPF स्टाफ में काफी उत्साह देखा गया, शादी कार्यक्रम में कई समाजसेवी महिलाएं भी शामिल हुईं, हल्दी और मेहंदी की रस्म होने के बाद महिलाओं ने डांस भी किया।
दरअसल, दुर्गा बहुत ही गरीब परिवार से आती हैं, बैतूल रेलवे स्टेशन पर पिता मुन्नालाल बोरकर कुली थे और उन पर 3 बेटियों की जिम्मेदारी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते मुन्नालाल बोरकर का चलना फिरना बंद हो गया, इसके बाद दुर्गा ने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधो पर उठाने के लिए अपने पिता का काम संभालने का निर्णय लिया और दो साल तक रेलवे के चक्कर लगाने के बाद उसे आखिर में अपने पिता का बिल्ला मिल ही गया, दुर्गा बैतूल रेलवे स्टेशन पर 2013 से कुली का काम कर रही हैं।