MP NEWS: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के देवरान गांव में मंगलवार सुबह पटेल परिवार ने गांव के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस तिहरे हत्याकांड की घटना के बाद बुधवार को प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री और जिला प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत देवरान गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार से चर्चा कर आठ लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही। तीन लाख की सहायता राशि तत्काल परिवार के खाते में पहुंचा दी गई है, बाकी बचे पांच लाख रुपये भी जल्द दिए जाएंगे।
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि घटना काफी दुखद है। वारदात के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने वारदात में शामिल 7 आरोपियों में से चार को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवार के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। साथ ही उनके लिए मकान की व्यवस्था भी करेगी। सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
इधर, जिला प्रशासन ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उनके घर के बाहर अतिक्रमण संबंधी नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसमें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की बात कही गई है। जल्द ही प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।
मुख्य आरोपी जगदीश पटेल की पत्नी का पीड़ित परिवार से ताका-झांकी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी परिवार ने घमंडी अहिरवार, उसकी पत्नी राज प्यारी और उसके बेटे मानक अहिरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में दो लोग गोली लगने से घायल भी हुए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी दुख व्यक्त किया था।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…