MP News:
MP News: मध्यप्रदेश में आजकल बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। पुलिस का जऱा सा भी खौफ इनकी आंखो में नजर नहीं आता है। प्रदेश के कई इलाकों से बदमाशों की दादागीरी के कई मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते कभी यह बदमाश सड़क पे किसी के साथ मार-पिट करते है, तो कभी खुले आम गोलियां चलाते हुए नजर आते है।
जिसक चलते मध्यप्रदेश में इन बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बदमाश खुलेआम अगवा कर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग छात्र को दो शातिर बदमाश अगवा कर जंगल ले गए और पैसों की मांग करने लगे।
इतना ही नहीं यह बदमास उस नाबालिग के साथ मारपीट करने लगे, उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसका वीडियो बनाकर बदमाशों ने वायरल भी कर दिया। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि कैसे नाबालिग के साथ मारपीट कि जा रही है। वहीं छात्र बदमाशों से रहम की भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Accident: 2 भाई-बहन आए ट्रक कि चपेट में, 1 की मौत, 1 घायल!
जिसके तहत दोने आरोपियों की पहचान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लालू और विष्णु सिंह के रूप में हुई है। जिसके चलते इन दोनों शातिर बदमाशों ने 12 दिसंबर को नबालिग को अगवा कर जंगल में ले गए। पहले तो पैसों की मांग की फिर बेरहमी से उसको पीटा। इधर दोनों बदमाश नाबालिग के साथ मारपीट करते रहे उधर नाबालिग रहम की भीख मांगता रहा।
इस दौरान बदमाशों ने नाबालिग के साथ मरपीट करने का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ 363, 327, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। अब पुलिस शातिर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े: Road Accident: हाइवा ट्रक ने आटो को मारी टक्कर, कई लोग घायल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…