होम / MP NEWS: 1 दर्जन से अधिक युवा और बुजुर्गों ने सामूहिक मुंडन करा सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का किया विरोध

MP NEWS: 1 दर्जन से अधिक युवा और बुजुर्गों ने सामूहिक मुंडन करा सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का किया विरोध

• LAST UPDATED : January 1, 2023

MP NEWS: सकल जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखर को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नगर के मुख्य चौराहे पर मुंडन कार्यक्रम रखा गया जिसमें 1 दर्जन से अधिक युवा और बुजुर्गों ने सामूहिक मुंडन कराया, वही धरने में महिलाएं भी शामिल रही।

डबरा में सकल जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध लगातार किया जा रहा है इसी क्रम में आज डबरा में नगर के अग्रसेन चौराहे पर सामूहिक मुंडन एवं धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर समाज के एडवोकेट प्रकाश चंद्र जैन ने कहा कि सकल जैन समाज कहने को तो अल्पसंख्याक है पर आज तक किसी भी योजना का लाभ हमारे द्वारा नहीं लिया गया है, सरकार ने जो फैसला लिया वह बिल्कुल गलत है सरकार के फैसले से सम्मेद शिखर जी की पवित्रता भंग होगी।

उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हम यदि सरकार बना नहीं सकते तो सरकार गिरा जरूर सकते हैं हमारा समाज शिक्षित और संगठित समाज है। हम उग्र आंदोलन के पक्ष में नहीं है फिर भी यदि सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो हमारा युवा आगे बढ़कर हर तरह के प्रदर्शन के लिए तैयार है। वही पर इस अवसर पर समाज के राजू चौधरी ने कहा कि आज हमारे युवाओं ने मुंडन कराने का जो निर्णय लिया है वह सरकार को सिर्फ चेतावनी मात्र है यदि हमारे सम्मेद शिखरजी को पुनः धार्मिक स्थल घोषित नहीं किया गया तो समाज का युवा उग्र हो जाएगा और सरकार की ईट से ईट बजा देगा।

आपको बता दे कि सम्मेद शिखर सरंक्षण समिति के तत्वाधान में लगातार डबरा में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है पहले एसडीएम को ज्ञापन दिया गया तो बाद में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को भी सकल जैन समाज ज्ञापन दे चुका है। जिसके बाद आज सामूहिक मुंडन और धरना दिया गया। इस दौरान जैन समाज के वीरेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, अनिल जैन, दीपक जैन, काली जैन, मोनू जैन सहित समाज की अनेक महिलाएं भी मौजूद रहीं।