होम / MP News: DSP बेटे की सरकारी गाड़ी को मां ने पहले किया नमन, दिल छू लेगा Police अफसर का ये Video

MP News: DSP बेटे की सरकारी गाड़ी को मां ने पहले किया नमन, दिल छू लेगा Police अफसर का ये Video

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक यानी DSP संतोष पटेल अपनी मोरल पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। DSP के मानवीय भावनाओं से भरे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, हाल ही में पुलिस अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां को सरकारी गाड़ी में ले जाते नजर आ रहे हैं।

मां ने सरकारी वाहन को किया प्रणाम

जिले के बेहट में पदस्थ SDOP संतोष पटेल की मां गोल्हूबाई अपने बेटे से मिलने पन्ना जिले के अपने गांव से ग्वालियर आई हैं। इस मौके पर पुलिस अधिकारी बेटा अपनी मां को ग्वालियर मेला घुमाने ले गया और वो भी अपनी सरकारी गाड़ी में। खास बात यह है कि कुछ दूरी तय करने से पहले बुजुर्ग मां ने सरकारी वाहन को प्रणाम किया।

इस बारे में DSP बेटे ने लिखा, ”मां पैर छूकर सरकारी गाड़ी में बैठीं. पूछने पर उन्होंने कहा कि जब हम घर से निकलते हैं और गाड़ी में बैठते हैं तो गाड़ी ही जिंदगी और भगवान है, क्योंकि इसी के भरोसे जिंदगी अपनी मंजिल तक पहुंचती है।”

DSP संतोष पटेल हमेशा रहतें हैं सुरखियों में

बता दें कि सोशल मीडिया पर मशहूर DSP संतोष पटेल कभी किसी बुजुर्ग या बच्चे की मदद करते नजर आते हैं तो कभी उनकी मां के साथ अंतरंग बातचीत करते नजर आते हैं। करीब 1 साल पहले DSP संतोष पटेल अपनी मां गोलहूबाई से मिलने आए थे। खेत में घास काट रही मां अपने बेटे को पुलिस अधिकारी की वर्दी में देखकर बहुत खुश हुई।

DSP बेटे ने मां से पूछा था, अब घास क्यों काट रही हो? तो जवाब था कि घास नहीं कटेगी तो भैंसें क्या खायेंगी? बेटे ने आगे कहा, पैसे से खरीद लेना, तभी मुझे मेरी मां से जवाब मिला कि चार लोग आ रहे हैं और हमें चाय के लिए दूध की जरूरत पड़ेगी. खाली बैठने से बेहतर है काम करना।

Read More: