India News (इंडिया न्यूूज), MP News: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर मप्र बोर्ड अब सख्त हो गया है। एग्जाम में असली स्टूूडेंट की जगह दूसरा फर्जी स्टूूडेंट ना बैठ सके, जिसके लिए पहली बार एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करने पर विद्यार्थियों का पूरा रिकार्ड सामने आ जाएगा। जिसमें स्टूडेंट का नाम, फोटो, माता-पिता व स्कूल का नाम, पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी होगी।
शिक्षा मंडल इस बार एग्जाम के दौरान और भी कई जरूरी एहतियात बरतने वाला है। प्रवेश पत्रों में क्यूआर कोड होने से फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर एप से क्यूआर कोड स्कैन करके विद्यार्थियों की पूूरी जानकारी की जांच होगी। परीक्षा की निगरानी आनलाइन भी की जाएगी। जिसके लिए एक स्पेशल ऐप भी तैयार किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मंडल ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10वीं के तीन विषयों और 12वीं में एक विषय की उत्तर पुस्तिका में बार कोड लागू किया गया था। वहीं 20 पेज के बदले 32 पेजों की उत्तरपुस्तिकाएं दी गई। विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा कापियां न लेनी पड़े।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…