India News(इंडिया न्यूज),MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया और जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल समेत 16 हवाई अड्डों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। ग्वालियर एयरपोर्ट पर उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन भी शामिल हुए।
इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर मौजूद रहेंगे, जबकि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी मौजूद रहे। जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इसके अलावा ग्वालियर जिले के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी होगा। आयोजन में ग्वालियर-चंबल संभाग के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन में करीब 75 हजार लोगों के जुटने का अनुमान है।
आज ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सारथी बने हैै। इस कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और CM डॉ मोहन यादव का स्वागत किया। राज्यपाल और CM डॉ मोहन यादव को एयरपोर्ट से लोकार्पण कार्यक्रम समारोह स्थल तक खुद ड्राइविंग सीट पर बैठे केंद्रीय मंत्री सिंधिया गाड़ी चलाकर पहुंचे।
कार्यक्रम के समापन के बाद भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया गाड़ी चलाकर ले गए। इस दौरान राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पीछे बैठे रहे।
पीएम मोदी ने लोकार्पण करते हुए कहा कि ग्वालियर में बना एयरपोर्ट 16 महीने में बना है। ये विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और मै 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेजी से दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…