मण्डला में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मण्डला के त्रिवेणी संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
घाट में लगातार जिला प्रशासन की नजर रही। प्रशासन सुनिश्चचित करता रहा कि कोई अप्रिय घटना ना हो।
माँ नर्मदा,बंजारी व सरस्वती नदियों के संगम स्थल त्रिवेणी संगम को छोटा प्रयाग राज माना जाता है। यहां पर साल भर धार्मिक कर्मकांड पूजा हवन चलते है। संगम स्थल में त्रिवेणी संगम के कारण मण्डला के अलावा महाराष्ट्र,छतीसगढ़, उड़ीसा गुजरात प्रांत से श्रद्धालु पहुँचे जिन्होंने मकरसंक्रांति में आस्था की डुबकी लगाई। कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह लगातार घाटों पर नजर रखी। कोई घटना न हो जिसके लिए जिला प्रसासन मुस्तेद रहा।