होम / MP News: देवास में फैली अजीब बीमारी से दहशत में लोग, CM के निर्देश पर पहुंची टीमें

MP News: देवास में फैली अजीब बीमारी से दहशत में लोग, CM के निर्देश पर पहुंची टीमें

• LAST UPDATED : May 9, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: देवास जिले की टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी से हड़कंप मच गया है। इस बीमारी से अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। प्रधान मोहन यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने खेड़ा माधवपुर गांव में कैंप लगाया है। मरीजों की जांच के लिए भोपाल से एक और इंदौर से दो टीम भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि 70 ग्रामीण अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं।

कांग्रेस नेता केके मिश्रा के ट्वीट पर राज्य सरकार अलर्ट हो गई। मुखिया मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग को खेड़ा माधवपुर गांव में टीम भेजने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा दो सदस्यीय टीम में राज्य कीट विज्ञानी डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं शैव्या सलाम को भेजा गया है। इंदौर की दो टीमों में सिविल सर्जन और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल हैं।

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट किया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने मंगलवार देर रात एक्स को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘खबर है कि देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के माधवपुर खेड़ा गांव में एक अजीब बीमारी से ग्रामीण डरे हुए हैं। बीमारी के स्पष्ट प्रमाण सामने नहीं आये हैं। देवास के अस्पतालों में 70 लोगों के भर्ती होने और 2 लोगों की मौत की भी सूचना है। यदि जानकारी सही है तो मामले का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए।

अज्ञात बीमारी से ग्रामीण भयभीत हैं

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक और ट्वीट किया। दूसरे ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की मानवीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंगलवार रात के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं आपका बेहद आभारी हूं। आपने मेरे अनुरोध के कुछ ही घंटों के भीतर संबंधितों को उचित निर्देश प्रदान किये।

Read More: