प्रदेशवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्यप्रदेश के वासियों को करोड़ों की सौगात मिलने वाली है। 10 हजार 405 करोड़ रुपये की लागत से बनी 724 किलोमीटर लंबी 24 नेशनव हाइवे परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है। आज नितिन गडकरी भोपाल और जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान इन योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वहां सीएम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम लाल परेड मैदान में होगा।
बता दें कि जबलपुर में 9 नेशनल हाइवे 2 हजार 367 करोड़ रूपए की लागत से बनी 226 किलोमीटर लंबे राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह उपस्थित होंगे।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में NH 46 के अयोध्या बाईपास खण्ड का 6 लेन चौड़ीकरण, NH 146बी के शाहगंज से बाड़ी खण्ड का चार लेन चौड़ीकरण, NH 552 विस्तारित के मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा से श्योपुर-गोरस का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 752सी पर शुजालपुर बाईपास का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 552 विस्तारित पर अटेर एवं भिण्ड बाईपास का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 552 विस्तारित के गोरस से श्यामपुर मार्ग का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 56 के दाहोद गुजरात सीमा से अम्बुआ खण्ड का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 347, मुलताई से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा तक का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा।
जबलपुर में NH 539 के टीकमगढ़-झांसी सडक़ पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चदिया घाटी से कटनी बाईपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सडक़ उन्नयन कार्य, NH 339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ उन्नयन कार्य, NH 44 मप्र के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 वीयूपीएस पुल सर्विस रोड का निर्माण, NH 44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फीट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, बंजारी घाटी NH 44 पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…