पन्ना: मध्यप्रदेश में लगभग 32 कैरेट का बेशकीमती हीरा चोरी होने का मामला सामने आया है। खदान संचालक ने खनिज अधिकारी कार्यालय में चोरी की घटना की शिकायत की थी जिसके बाद से खनिज विभाग में हड़कंप मच गया है। चोरी की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
देश दुनिया मे बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सफेद हीरों का काला बाजार जारी है हाल ही मे जिले के दहलान चौकी स्थित हीरा खदान में लगभग 32 कैरेट का बेशकीमती हीरा चोरी होने का मामला सामने आने से खनिज विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय प्रकाश त्रिपाठी हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर दहलान चौकी में महिपाल सिंह पाल उर्फ बड़े नाना के खेत में खदान संचालित कर रहे थे ।
बीते 15 नवंबर को उनके मजदूर राजा कौंदर को यह हीरा मिला जिसे खेत मालिक जयपाल के रिश्तेदार महिपाल पाल उर्फ छोटे नाना ने देखने के लिए ले लिया और लेकर चले गए बाद में इस हीरे के बारे में खदान संचालक उदय प्रकाश को बताने से मना किया पर मजदूर ने इसका जिक्र मालिक से कर दिया जिसके बाद उन्होंने इस हीरे की चोरी होने की शिकायत खनिज अधिकारी कार्यालय में की है।
मामला सामने आने के बाद खेत मालिक, मजदूर और खदान संचालक आदि संबंधितो के बयान लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है, विवेचना उपरांत दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है।