India News(इंडिया न्यूज) MP, MP News: सोमवार को भोपाल और ग्वालियर के केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) के अफसरों ने सिरोल थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पर छापा मारा है। अब तक की कार्रवाई में डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही है।
यह बताया जा रहा है कि कि यह रिसॉर्ट मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित बाधवा का है। रिसॉर्ट में टैक्स चोरी की सूचना मिलने के बाद सोमवार दोपहर सेंट्रल GST की 15 अफसरों की टीम इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पहुंची और यहां आधी रात तक दस्तावेज खंगालती रही।
बता दें कि सेंट्रल GST की 15 अफसरों की टीम ने रिसॉर्ट से जुड़े अन्य संस्थानों को भी निगरानी में लिया है। इस कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में सनसनी बनी हुई है। विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में टैक्स चोरी की जा रही है. सोमवार दोपहर 2.30 बजे सेंट्रल जीएसटी के 15 अफसरों की टीम यहां पहुंची और आधी रात तक दस्तावेज खंगालती रही।
हालांकि अफसरों ने कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रात तक डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है। भोपाल से अधिकारी रविवार रात ही ग्वालियर पहुंच गए थे। सबसे पहले उन्होंने इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट और इसके मालिक अंशुमान मिश्रा और रोहित बाधवा के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनके अन्य प्रतिष्ठानों और परियोजनाओं पर भी नजर रखी।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…