कटनी जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन की कमी के चलते लोगों को जबलपुर जाना पड़ रहा था, जिसके चलते ब्लड डोनर समिति और युवा कांग्रेस द्वारा लगातार प्लाज्मा मशीन की स्थापना को लेकर लगातार मांग कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की मांग के आधार पर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने अपनी सांसद निधि से 27 लाख रुपये कीमत की प्लाज्मा मशीन जिला अस्पताल को प्रदान करने की स्वीकृति दी थी।
रविवार को जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर प्लाज्मा मशीन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तनखा पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता समेत जिला अस्पताल सीएस ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया, जिसके बाद विवेक तनखा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद किसी जिले का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है और इसके चलते उन्होंने कटनी अस्पताल के लिए मशीन प्रदान की है।
आज युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं शुभारंभ कार्यक्रम में कटनी पधारकर राज्यसभा सांसद माननीय @VTankha जी ने अपनी सांसद निधि से स्वीकृत प्लाज़्मा अफ्रेसिस मशीन का शुभारंभ किया। (1/1) pic.twitter.com/MD5UERNImf
— Divyanshu Mishra – Anshu (@AnshuNSUI) December 11, 2022
सांसद ने कहा, आगे भी जिले के विकास के लिए और लोगों की मांग पर इसी तरह की आवश्यक भेंट करते रहेंगे। मैं हमेशा आप सभी के लिए खड़े रहूंगा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ता सहित जिला अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।