India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में भूस्खलन के कारण जाम गेट के पास अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर मंडलेश्वर-इंदौर मार्ग पर गिर गया, घटना के दौरान वहां मौजूद लोग जान बचाकर वहां से भागे, इस वजह से हादसे के कारण इंदौर-मंडलेश्वर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े चट्टानों के कारण मंगलवार तक इस मार्ग पर लोग आवाजाही नहीं कर पाए, साथ ही छोटे वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप रही।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल के जाम गेट के नीचे पहाड़ का हिस्सा अचानक धंसने से महू मंडलेश्वर मार्ग का संपर्क टूटा गया, मिली जानकारी के अनुसार जाम गेट से 1 किलोमीटर आगे घाट पर पहाड़ का हिस्सा धंसने लगा, यहां से निकल रहे राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, यह घटना मंडलेश्वर थाना क्षेत्र की है।
फिलहाल मौके पर मंडलेश्वर पुलिस और बड़वाह पुलिस के जवान वहां की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं, इंदौर जाने वाले वाहन बड़वाह, महेश्वर और खलघाट के रास्ते से आवागमन कर रहे हैं MPRDC के प्रबंधक राकेश जैन का कहना है कि जाम गेट पर कभी कभार इस तरह की घटना हो जाती है, जैसे ही हमको इस घटना की सूचना मिली हमने तुरंत मलबा हटाने के लिए मशीनों को भेजा।
Read More: