होम / MP News: साध्वी प्रज्ञा ने अवैध शराब के ठेके का हथौड़े से तोड़ा ताला, पुलिसकर्मी जोड़ते रहे हाथ

MP News: साध्वी प्रज्ञा ने अवैध शराब के ठेके का हथौड़े से तोड़ा ताला, पुलिसकर्मी जोड़ते रहे हाथ

• LAST UPDATED : March 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भले ही पार्टी का टिकट ना मिला हो, उन्होंने अपनी पार्टी के सीहोर के विधायक पर ही अवैध शराब दुकान चलाने का आरोप लगाया और हथोड़ा लेकर दुकान का ताला तोड़ा। इस वाक्य के दौरान पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर खड़े रहे और उनसे रुकने की फरियाद करते रहे

यह है पूरा मामला

मामला सोमवार का है। भापाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सीहोर के खजुरिया कलां गांव में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। स्कूली छात्राओं और वहां के ग्रामीणों ने शराब की दुकान को लेकर शिकायत की। बस इसी बात पर साध्वी ने हाथ में हथोड़ा उठाया और पत्थर के साथ शराब की दुकान का दरवाजा तोड़ने पहुंच गईं। उन्होंने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से शराब को बाहर निकलवाया और उसे फिंकवाया।

जोड़ते रहे पुलिसकर्मी हाथ 

भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर जब शराब की दुकान क ताला तोड़ने हथोड़ा और पत्थर लेकर जा रही थी, पुलिसकर्मियों ने तभी उन्हें ऐसा करने से रोका। सांसद ने किसी की बात नहीं सुनी और दुकान के दरवाजे का ताला तोड़ दिया। सांसद बोली गिरफ्तार करना है तो कर लीजए। हम भी विनम्रतापूर्वक कह रहे हैं। बच्चियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, क्योंकि यह गलत कार्य है।

कोई न तो डराए और न धमकाए

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि “स्कूली छात्राओं ने हिम्मत दिखाई है। उन्हें कोई न तो डराए और न धमकाए। अन्यथा गलत होगा। स्कूल के पास यह बिना लाइसेंस का ठेका संचालित हो रहा है। इसकी शिकायत महिलाओं और छात्राओं ने की। इससे पहले मुझे बताया गया था कि यह ठेका बंद करा दिया गया है। मैंने तब मान भी लिया था। मुझे फिर यहां पहुंचने पर शिकायत मिली है।”

Read More: