होम / MP News: शिवराज सिंह का बयान, कहा- लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा…

MP News: शिवराज सिंह का बयान, कहा- लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा…

• LAST UPDATED : January 10, 2024
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आज बुधवार 10 जनवरी को मोहन सरकार लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी। सीएम मोहन यादव कुल 1,576 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश में महिला सशक्तीकरण सप्ताह शुरू हो जाएगा, यह 15 जनवरी तक चलेगा। लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा।

लाडली बहना के खाते में 1250 रूपये

इस बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मध्यप्रदेश की मेरी लाड़ली बहनों, आज 10 तारीख तथा लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में ₹1250 आने वाले हैं। महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा।

सिंगल क्लिक से करेंगे ट्रांसफर – CM

मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए यह राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेजेंगे। बता दें कि महिला सशक्तीकरण सप्ताह के तहत जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। ऐसी कन्याएं जिनके द्वारा सूचना देकर स्वयं का बाल विवाह रुकवाया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के मौके पर सभी संप्रेक्षण गृह, वनस्टाप सेंटर, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : 
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT