India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। ये हादसा बीते सोमवार को हुआ है। 23 यात्रियों से भरी निजी बस में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर चक्क पटनी इलाके के पास सागर राजमार्ग पर दोपहर करीब 1 बजे बस में आग लगी है।
बस जलकर हुई खाक
साथ ही उन्होंने बताया कि वाहन के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने बस रोक दी और सभी यात्री अपने सामान के साथ सुरक्षित उतर भी गये। अधिकारी ने कहा कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि बस में अचानक से आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Also read: MP Election 2023: अपने गढ़ में वोट मांगने पहुंचे CM शिवराज,…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…