होम / MP News: गणेश मंदिर में मिला 2 करोड़ का खजाना, दान पेटी से मिला प्रेम पत्र

MP News: गणेश मंदिर में मिला 2 करोड़ का खजाना, दान पेटी से मिला प्रेम पत्र

• LAST UPDATED : March 22, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगी दान पेटियों से 1.72 करोड़ रुपये की रकम निकाल ली गई है। फिलहाल मंदिर की दान पेटी से निकले सिक्कों की गिनती का काम जारी है। करोड़ों नागरिकों की श्रद्धा के केंद्र खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से दान की गिनती अभी भी जारी है। दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। अब तक दान पेटियों से 1 करोड़ 65 लाख रुपये की रकम निकाली जा चुकी है, जबकि दान पेटियों से निकाले गए करीब 7 लाख सिक्कों की गिनती अभी भी जारी है।

इस तरह इस बार खोले गए दानपात्रों से पांच माह में करीब 1 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि निकलने की उम्मीद है। दान में मिले पैसों की गिनती का काम मंदिर परिसर में मौजूद प्रशासनिक कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. यह पूरा काम सीसीटीवी के जरिए रिकॉर्ड भी किया जा रहा है।

‘मुझे मेरा प्यार दो, गणपति बप्पा’

उन्होंने मंदिर की दान पेटी में न सिर्फ पैसे दान किए हैं, बल्कि अपनी समस्याएं भी दान की हैं। इस बार दान पेटियों में बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर भगवान गणेश को लिखे गए पत्र भी मिले हैं। जिसे भगवान गणेश को अर्पित किया गया है। इन खतों में किसी ने अपने प्यार से शादी करने की गुहार लगाई है तो किसी ने नौकरी मांगी है। किसी ने कर्ज से मुक्ति मांगी है तो किसी ने समृद्ध जीवन।

बंद नोटों को भगवान को अर्पित किया गया।

मंदिर में जाकर दान पेटी में पैसे जमा करने वाले लोगों की मानसिकता भी उजागर हो गई है। भारत सरकार की पहल पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जिन दो हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाया था, वे आज भी लोगों के पास हैं और अब लोग इन्हें मंदिर में भगवान को चढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। मंदिर की दान पेटी की गिनती के दौरान 2000 रुपये के 6-7 पुराने नोट भी मिले। इसी प्रकार विदेशी मुद्रा भी जारी की गई है। इसके अलावा दान पेटी से कुछ सोने-चांदी के आभूषण भी निकाले गए हैं।

इस दिन बप्पा होली खेलेंगे

खजराना गणेश मंदिर में होली के अवसर पर भगवान गणेश का विशेष शृंगार किया जाएगा। होली के दिन गणेश जी भी होली के रंग में रंगे नजर आएंगे। इस दिन भगवान गणेश को चीनी पारा, मिठाई और विशेष प्रकार की गुझिया का भोग लगाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश को हर्बल रंग, गुलाल आदि भी लगाया जाएगा और भक्त आपस में फूलों और हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे।

मंदिर के पुजारी पुनीत भट्ट ने बताया कि परंपरा के अनुसार 24 मार्च को होली के दिन रात 8 बजे खजराना गणेश मंदिर में होली खेली जाएगी। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। महाआरती के बाद भगवान गणेश को प्रसाद चढ़ाया जाएगा और साथ ही भक्त भगवान को रंग लगाकर रंगों से खेलेंगे।

Read More: