India News (इंडिया न्यूज),MP News: मंदसौर से चोरी करने का मामला सामने आया है। एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 12 कट्टे लहसुन बरामद की है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। किया गया। कृषि मंडी व्यापारी द्वारा बंगाल भेजी गई 52 क्विंटल लहसुन को ड्राइवर ने बेच दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि क्लीनर समेत दो फरार हैं।
195 कट्टे लहसुन बेचा
मिली जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी थाने में 4 जनवरी को लोकेश पिता शंकरलाल हरजानी ने FIR दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि उनकी फर्म से पार्वती ओनीयन कंपनी धुपगुडी वेस्ट बंगाल के लिए 458 कट्टे लेहसुन भेजा गया था। जिसमें से 195 कट्टे (52 क्विंटल) लेहसुन को ड्राइवर ने बेच दिया।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने धारा 406, 407, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से कृषि मंडी मंदसौर से आरोपी ड्राइवर ललित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से 12 कट्टे लहसुन को जब्त कर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।