होम / MP News: गुना में दो पायलट ने टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान, इंजन फेल होने से प्लेन क्रैश

MP News: गुना में दो पायलट ने टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान, इंजन फेल होने से प्लेन क्रैश

• LAST UPDATED : August 11, 2024

India News MP (इडिंया न्यूज), MP News :  गुना में विमान परीक्षण के लिए दो पायलट उड़ान पर निकले थे। इस हादसे में दोनों पायलट काफी घायल हो गए है। वहीं कैंट पुलिस के अधिकारी मौके पर ही पहुंच चुके थे। अब दोनों घायलों को को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

हादसे में दो पायलट हुए घायल

गुना में विमान परीक्षण के लिए दो पायलट उड़ान पर निकले थे। जहां रविवार को एक टू-सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तो वहीं ये विमान कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का बताया जा रहा है, जिसे मेंटेनेंस के लिए दो अन्य विमानों के साथ शा-शिब अकादमी में लाया गया था। हादसा हवाई पट्टी परिसर में दोपहर करीब एक बजे हुआ। इस हादसे में विमान में सवार दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्मचारी दौड़कर पहुंचे घटनास्थल

रिपोर्ट के मुताबिक, दो सीट वाले तीन हवाई जहाज कर्नाटक से गुना मेंटेनेंस के लिए ला गए थे। इनमें से एक की टेस्ट ड्राइव शनिवार दोपहर की जा रही थी, इसी दौरान लैंडिंग के दौरान हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। झाड़ियां में गिरे हवाई जहाज को देखकर हवाई पट्टी परिसर से कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और विमान में फंसे पायलटों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तुरंत निजी अस्पताल भेजा गया। हवाई जहाज ने दोपहर 12.30 बजे हवाई अड्डा गुना से उड़ान भरी थी, जो करीब 40 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

Also Read – 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT