MP NEWS: डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मुख्यमंत्री जनसेवा से सुराज के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी दूरस्थ अंचल के ग्राम में पहुच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण और शासन की योजनाओं का लाभ वितरण आयोजित शिविर में किया गया।
इस शिविर की खास बात यह है कि जिले के सभी अधिकारी यहाँ तक कि कलेक्टर स्वयं भी बस में सवार हो गांव पहुचते 24 दिसंबर शनिवार को एक ही बस से आज मेहेंदवानी विकास खंड के ग्राम डोकर घाट पहुचे और शिविर में प्राप्त 149 आवेदनों पत्रो का मोके पर ही निराकरण किया गया।
वही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पूर्व में मिले आवेदनों का निराकरण कर लगभग दो सौ से अधिक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं आवास, भूमि के पट्टे, किसानों को बीज, लाडली लक्ष्मी, स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र सहित अनेक विभागों की योजनाओ का लाभ वितरण किया गया ग्रामीणों की मांग पर डोकर घाट में छात्रावास की मांग और बिजली सहित मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत करते हुए मांग की गई।
उज्वला योजना के गैस चूल्हा सहित अनेक समस्या का तत्काल निराकरण किया गया ।साथ ही निराकरण नही होने पर समय सीमा में निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । इससे पूर्व शिविर में पहुचे विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी आज के शिविर को लीड कर रहे IAS अधिकारी अरुण विश्वकर्मा अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ शिविर के संबंध में जानकारी दी।