मध्यप्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गहमागहमी हो गई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीच में ही मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए। उनके जाने का कारण यह बताया गया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। हालांकि, यह भी चर्चा है कि ग्वालियर में ्अभय चौधरी को जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा है। चौधरी को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का समर्थक बताया जाता है। इस बात को लेकर सिंधिया नाराज हुए। इस वजह से उन्होंने मीटिंग से वॉकआउट किया।
बैठक में शामिल होने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले मीडिया से कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर से खिलने वाला है। दूसरी ओर, नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी में लगातार काम को लेकर बैठकें होती रहती है। पार्टी लगातार आगामी योजनाओं पर काम करती रहती है। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साउथ से गोल टोपी पहन कर निकल है। यहां आकर कुछ तो नाटक करेंगे।
बीजेपी कोर ग्रुप की बेठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते है। बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…