होम / MP News: धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने के नाम पर करता था ठगी, कथा में हुआ खुलासा

MP News: धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने के नाम पर करता था ठगी, कथा में हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : March 21, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम पर हजारों रुपए की अवैध वसूली करने वाले दमोह जिले के हटा ब्लॉक के युवक पप्पू दुबे को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पकड़ा गया है। इस बात का खुलासा खुद धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान किया है।

मिलवाने के नाम पर 5000 और 10000 रुपये लेता था

धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनने आए लोगों से कहा कि उनके नाम पर पैसा देकर किसी के झांसे में न आएं। हम सरल और ईमानदार लोग हैं। वे सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन कुछ लोग उस फोटो को दिखाकर धोखाधड़ी करते हैं और लोगों से कहते हैं कि वे गुरुजी के बगल में सोते हैं और उनके साथ खाना खाते हैं। आज हमने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है जो लोगों से मिलवाने के नाम पर 5000 और 10000 रुपये लेता था। उसने जरूर मेरे साथ कहीं फोटो खिंचवाई होगी। वह युवक हाटा का रहने वाला है, उसका नाम बृजेंद्र उर्फ पप्पू दुबे है। उसने खुद को मेरा नौकर बताकर हजारों लोगों से पांच-पांच हजार रुपये ले लिए हैं। अब हम उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहे हैं।’

हमारे नाम पर लोगों को दिया धोखा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान ने हमें धर्म का मार्ग धन कमाने के लिए नहीं, बल्कि धर्म के मार्ग से सनातन को बढ़ाने के लिए दिया है। उन्होंने अपने शिष्यों से कहा कि जो लोग हमारी बात सुन रहे हैं, तो हमने जिसका नाम बताया है, उसके खिलाफ FIR दर्ज कराएं। हमारे पास उसके तथ्य हैं। उसने हमारे नाम पर लोगों को धोखा दिया है। ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजें। हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे।

हाटा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पप्पू उर्फ बृजेंद्र दुबे नाम का यह युवक हाटा के कनकटला गांव का रहने वाला है, जो इलाके के लोगों को यह भी बताता है कि वह धीरेंद्र शास्त्री का करीबी है। इस संबंध में किसी कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए हटा पुलिस से संपर्क किया, लेकिन टीआई और एसडीओपी ने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि जानकारी मिली है कि धीरेंद्र शास्त्री के शिष्यों द्वारा उनके खिलाफ यूपी के ही मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Read More: