होम / MP News: गुना के शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें मामला

MP News: गुना के शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें मामला

• LAST UPDATED : February 1, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। यहां शिवलिंग उखाड़ फेंका। बीती रात भगवान शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग भी उखाड़ दिया। आज सुबह मंदिर का यह देखकर लोगों को गुस्सा आ गया और वो सड़कों पर आ गए। गुस्साए भीड़ ने मैन चौराहे पर चक्काजाम लगा दिया। वहा के हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

5-6 अज्ञात लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

बमोरी थाना प्रभारी अरविंद गौड़ के मुताबिक, लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि करीब 5-6 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात 5-6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है तो वहीं इधर लोगों में घटना के बाद से गुस्सा है।

लोगों ने थाने जाकर की रिपोर्ट

बता दें कि फरियादी सौरभ पुत्र श्रीवल्लभ किरार निवासी बमोरी, हमराह लखन किरार, जयसिंह किरार, रोहित भार्गव, परमानंद धाकड़, मोतीलाल प्रजापति ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने गए कहा कि बमौरी में नई टंकी के सामने शिवजी का मंदिर बना है, जिसमें रोजाना गांव के लोग पूजापाठ करते हैं जिस कारण से मंदिर में ताला नहीं लगाते हैं। आज सुबह 5 बजे करीब मैं मंदिर के पास से निकल रहा था तो देखा कि शिवजी की पिंडी एवं नंदी भगवान की मूर्ति टूटी हुई पड़ी थी फिर मैंने लखन किरार, जयसिंह किरार, रोहित भार्गव, परमानंद धाकड़ व मोतीलाल प्रजापति को मौके पर बुलाया जिन्होंने इस घटना को देखा और थाना जाकर पुलिस को इस केस के बारे में जानकारी दी।

लोगों का कहना है कि इससे हमारे धर्म का अपमान हुआ है। साथ ही आरोप लगाए की 6-7 दूसरे धर्म के लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox