होम / MP News: आज उज्जैन में विक्रमोत्सव, CM मोहन करेंगे कार्यकम्र का शुभारंभ

MP News: आज उज्जैन में विक्रमोत्सव, CM मोहन करेंगे कार्यकम्र का शुभारंभ

• LAST UPDATED : March 1, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: आज उज्जैन में सीएम मोहन दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे। ये कार्यक्रम कालिदास अकादमी में सुबह 10.30 बजे शुरू किया जाएगा। इस सम्मेलन में 3000 उद्यमियों एवम व्यापारियों संग यूएसए, फिजी, मंगोलिया सरकार के प्रतिनिधि, जापान और जर्मन से बड़े व्यापारियों के शामिल होने का दावा किया गया है।

आज आएगी योजना की राशि 

इस कार्यक्रम में उज्जैन-इंदौर में लगने जा रहे खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्निकल टेक्सटाइल सरीके 17 इंडस्ट्री, नए 8 उद्योगों का लोकार्पण, वीर भारत संग्रहालय का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। साथ ही ‘आर्ष भारत एवं विक्रम पंचांग’ का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में र‍ाशि ट्रांसफर की जाएगी। यह मालूम है कि हर महीने की 10 तारीख को यह राशि जारी की जाती है लेकिन इस बार ये राशि 1 मार्च को ही ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

मेले में 400 से ज्यादा दुकानें 

आज दशहरा मैदान और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के पास होने वाले व्यापार में 400 से ज्यादा ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक, हस्तशिल्प उत्पाद, खाने-पीने की दुकानें लगाई जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि इस मेले में वाहन सस्ते मिलेंगे।

ये भी पढ़ें :