MP NEWS:छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बता दे खेत में खड़ी फसल को चर रही भैंसों को भगाना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने ऐसा करने पर बुजुर्ग पर गोली चला दी जो कि पैर में जाकर लगी। वृद्ध को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊता की है।
65 वर्षीय वृद्ध जमना यादव ने बताया की गांव के ही अखिलेश यादव ने उसके खेत में भैंसे छोड़ दी जो फसल को खाने लगी। भैंसों को भगाया गया और अखलेश से कहा की भैंस उसके खेत में क्यों छोड़ी तो वह विवाद करने लगा और कुछ देर बाद ओंकार यादव के साथ उसके खेत पर पहुंचा। पहले लाठियां चलाई और उसके बाद गोली मार दी, जो कि पैर में लगी। गोली चलाने के बाद आरोपी घटना स्थल से भाग गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर उसके बेटे खेत पहुंचे और इलाज के लिए बक्सवाहा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए वहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया और यहां से जबलपुर रेफर किया गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल के बयान लेकर बक्सवाहा पुलिस को सूचित कर दिया है।