होम / MP News: स्कूल के टीचर को मिला नोटिस तो हुआ आगबबूला, तान दी पिस्तौल, जानें पूरा मामला

MP News: स्कूल के टीचर को मिला नोटिस तो हुआ आगबबूला, तान दी पिस्तौल, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : March 9, 2024

India News( इंडिया न्यूज ), MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, खरगोन जिले के सीएम राइज स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक को जब नोटिस मिला तो वह आपा खो बैठे। गुस्साए शिक्षक ने स्कूल में ही पिस्तौल निकाल ली और दूसरे शिक्षक पर तान दी। इतना ही नहीं शिक्षक बीईओ कार्यालय पहुंच गए और पिस्तौल निकालकर धमकी देने लगे।

खरगोन के सेगांव थाना क्षेत्र स्थित सीएम राइज स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पराग सावले की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, गुरुवार को जब यह पत्र पदस्थ शिक्षक सावले को दिया गया तो वे भड़क गये और कारण बताओ सूचना पत्र लेने से इनकार कर दिया।

पिस्तौल दिखाकर धमकाया

सांवला शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और पदस्थापित बीएओ के बारे में पूछताछ करते हुए कर्मचारियों के सामने पिस्तौल निकालकर लहराने लगा। शासकीय सीएम राइज स्कूल सेगांव के प्राइमरी एरिया में भी शिक्षक सांवले ने पिस्टल निकाल ली थी। प्रकाश चंद पटेल को भी शिक्षक ने धमकी दी थी, इस मामले की जानकारी जब आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य को मिली तो उन्होंने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक सीएम राइज सावले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्यालय भगवानपुरा में अटैच कर दिया।

इसलिए नोटिस भेजा गया

शिक्षक प्रयाग सावले द्वारा लगातार एक माह तक संस्था में समय पर नहीं आने, शराब पीकर संस्था में आने, संस्था के शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं धमकाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, सेगांव। मैं चला गया।

कर्मचारी डर से कांपने लगे

कर्मचारियों का कहना है कि ज्यादातर कर्मचारी सांवली त्वचा वाले शिक्षकों से डरते थे, गुरुवार को जब कर्मचारी नोटिस देने पहुंचा तो स्वाले गुस्से में आ गया और पिस्तौल निकाल ली। इस पर स्कूल का सारा स्टाफ घबरा गया। इतना ही नहीं शिक्षक पिस्टल लेकर बीईओ कार्यालय सेगांव पहुंच गया और बीईओ को फोन करते समय उसने पिस्टल निकाल ली।

जब नोटिस भेजा गया तो उन्होंने मुझे धमकी दी

विकास खंड शिक्षा अधिकारी सेगांव संदीप कापरनिस ने बताया कि 7 मार्च को सीएम राइज सेगांव में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पराग सावले को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। प्रयाग सांवले पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप था, इस संबंध में जब उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी किया गया तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर उसने पिस्टल निकालकर सीएम राइज स्कूल और वीडियो ऑफिस को डराया-धमकाया।

 Read More: