India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश में स्ट्रीम डॅाग का आतंक जारी है। आए दिन प्रदेश में डॅाग किसी न किसी को अपनी शिकार बनाते है। डॅाग के काटने की खबर आती है। प्रदेश में डॅाग के काटने से कई मौत भी हो चुकी है। धीरे धीरे करके ये बड़ी समस्या बन गई है। जिसके चलते आज 1 फरवरी को पूर्व सीएम उमा भारती ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसरों के साथ मीटिंग भी की है।। उमा भारती ने मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि वे पेट लवर्स से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने इस समस्या के लिए सीएम मोहन यादव को पत्र लिखआ है।
उमा भारती ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि मनुष्य और पशु के बीच सामंजस्य बने, इसे लेकर चर्चा की गई है। पेट लवर्स और एनजीओ से आग्रह करेंगे कि वह इन आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी लें अन्यथा नगर निगम इनको सुरक्षित स्थानों पर रख लें। श्रमिक, स्त्रियों और उनके बच्चों के लिए निर्माण स्थल पर श्रमिक नीति का क्रियान्वयन हो और इसके उल्लंघन पर कंपनियों पर कार्रवाई हो।
साथ ही उमा भारती ने कहा कि पेट लवर्स ने मुझसे मिलने का समय मांगा है। इसमें मैंने सहमति दे दी है। मैं मिलने के लिए उत्सुक हूं और उनके सुझाव चाहती हूं। इस पहल के लिए भोपाल आदर्श बने ऐसा मेरा आग्रह मध्य प्रदेश की अपनी सरकार से है।
उमा भारती ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर स्ट्रीट डॉग्स के मामलों से अवगत कराया। पूर्व सीएम ने पत्र में पुरानी घटनाओं का जिक्र कर लिखा कि मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में खासकर भोपाल में श्वानों के तरफ से लोगों के काटने या बच्चों को खा जाने के प्रकरण आपकी जानकारी में होंगे। भोपाल में जिन दो बच्चों को कुत्तों ने खा लिया, वह मजदूर और अत्यधिक साधनहीन परिवार हैं। उनसे बात करते समय यह तथ्य भी सामने आ गया कि निर्माण कार्यों में लगी कंपनियां अपने यहां पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों और स्त्रियों के संबंध में हमारी सरकार की बनाई श्रमिक नीति का स्वयं पालन नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…