India News (इंडिया न्यूज़), MP NEWS, अनूपपुर: इंडिया न्यूज़ ने माध्यमिक शिक्षक सुदामा साहू की लड़कियों और महिला शिक्षक के साथ अभद्रता की खबर 27 और 28 अगस्त को प्रमुखता से दिखाई थी। जिसके चलते इंडिया न्य़ूज की खबर का असर देखने को मिला है। कल सोमवार को जिला कलेक्टर ने जांच के बाद आए प्रतिवेदन और मीडिया के रिपोर्ट के आधार कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक सुदामा साहू को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद उन्हें मुख्यालय पुष्पराजगढ़ विकासखंड कार्यालय भेज दिया गया है।
जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ की गई अभद्रता की शिकायत सही पाए जाने पर करवाई करते हुए आदेश पारित किया कि आचरण एवं पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Also Read: