भोपाल में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच हंगामा शुरू हो गई। सूचना पाकर रातीबड़ पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। बता दे मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव केकड़िया है।
जिन आदिवासी लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, उनकी शिकायत पर रातीबड़ पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव के सरपंच ने दी थी धर्म परिवर्तन की सुचना
बता दे आदिवासी बहुल गांव केकड़िया के सरपंच ने रविवार रात हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्यों को बताया कि गांव के 40 आदिवासियों को एक मकान में एकत्रित कर हिंदू धर्म के प्रति गलत बातें बताते हुए और लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म स्वीकारने पर मजबूर किया जा रहा है। सूचना के बाद हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्यों ने देर रात गांव में पहुंचकर ईसाई धर्म के प्रचारकों का विरोध किया। इसी दौरान ईसाई धर्म के प्रचारक हीरालाल जामोद व अन्य लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा।
हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काने का किया जा रहा था काम
प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि हीरालाल जामोद के घर लंबे समय से स्थानीय आदिवासी परिवार के लोगाें को बुलाकर धर्म परिवर्तन कराने और हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा था। तोमर ने बताया कि जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो वहां 40 से अधिक लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे थे। साथ ही हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी।
तीन के खिलाफ केस दर्ज
एडीसीपी, जोन-1, भोपाल श्रुतिकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि जांच के बाद जामोद सहित तीन लोगों के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…