होम / MP Polio Drop: सरकार की नई पहल, 16 जिलों में 37 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो दवा

MP Polio Drop: सरकार की नई पहल, 16 जिलों में 37 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो दवा

• LAST UPDATED : November 21, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Polio Drop: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिले है। अपने स्टेटस को पोलियो-फ्री मेंटेन रखने के लिए के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत चरण का आयोजन किया जा रहा है। एमपी के 16 जिलों में 10 से 12 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल के लगभग 37 लाख 50 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इस अभियान की तैयारियों के सिलसिले में एनएचएम मुख्यालय में राज्य टास्क फोर्स की बैठक हुई है।

बता दें कि टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिए अभियान

साथ ही डायरेक्टर एनएचएम डॉ. संतोष शुक्ला ने टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अभियान में दी गई जिम्मेदारियों के बारे में बताया। साथ ही विभागों के अधिकारियों ने अभियान के सफल संचालन के लिये कई सुझाव भी दिये। इस बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण और साथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिए पल्स पोलियो अभियान का एक और चरण किया जा रहा है।

इन जिलों अभियान संचालित

साथ ही बता दें कि प्रदेश के 16 जिले ग्वालियर, भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर, श्योपुर, कटनी, भिंड, दतिया, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, खरगौन, मंदसौर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में ये अभियान चलेगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिए स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन को कवर करने के लिए मोबाइल टीम भी गठित की गई।

Also Read;Bhopal News: पीपुल्स ग्रुप पर ED का एक्शन, 230 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच