India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस कल 12 दिसंबर को खत्म हो गया, विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई। मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है। इसी बीच मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिषेक यादव ने अपने पिता की जर्नी के बारे में कुछ बातें साझा की।
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिषेक यादव कहा कि, ‘यह संगठन की विचारधारा को दर्शाता है। वह 1982 से संगठन के लिए समर्पित हैं… उन्होंने अब 40 साल का सफर तय कर लिया है और अब उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।” मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है. वह जिम्मेदारी का दायित्व बखूबी निभाएंगे… मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन वह हर काम में अपना सर्वस्व झोंक देते थे. अच्छा लगता है..।’
#WATCH | Bhopal | Abhishek Yadav, son of Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "This reflects the ideology of the organisation. He has been dedicated to the organisation since 1982…He has now covered a distance of 40 years and now he has been assigned the responsibility… pic.twitter.com/jAnB39NKPT
— ANI (@ANI) December 11, 2023
सोमवार 12 दिसंबर 2023 को भाजपा के विधायक दल की बैठक थी। जहां मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है। इस अहम फैसले से पहले BJP आलाकमान ने भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी, इसमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-MP CM: पूर्व सीएम शिवराज से उनके घर मिलने पहुंचे मोहन यादव..लिया आशीर्वाद!