होम / MP Politics: अरुण यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा, बोले -‘MP में मिलेंगी इतनी सीटें’

MP Politics: अरुण यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा, बोले -‘MP में मिलेंगी इतनी सीटें’

• LAST UPDATED : May 30, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Politics: खंडवा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लोकसभा चुनाव के नतीजों में महागठबंधन की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिलेंगी और देशभर में महागठबंधन बहुमत हासिल करेगा।

ये लगाए आरोप

अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी की स्थिति खराब होती है, तो वे अनर्गल बयानबाजी करने लगते हैं।

क्या की गई टिप्पड़ी

यादव ने कहा, “मेरा मानना है कि 4 जून को आने वाले नतीजे पूरी तरह से महागठबंधन के समर्थन में होंगे। हम देशभर में अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे।” उन्होंने भाजपा द्वारा उठाए गए राम मंदिर के मुद्दे पर कटाक्ष किया और कहा कि चुनाव परिणाम ही इसकी हकीकत बताएंगे।

दूसरी पार्टी की ओर इशारा (MP Politics)

इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री बदलने के सवाल पर मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, “अब यह तो प्रधानमंत्री जी खुद कह रहे हैं कि उनकी और उनकी पार्टी की स्थिति कैसी है।”
यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देशभर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो चुका है और सभी नतीजों का इंतजार है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT