India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics: मध्यप्रदेश में पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है। बीते बुधवार को शिवराज सिंह के घर पर चार नेताओं ( मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय) की बैठक हुई थी। जिसके बाद से प्रदेश भाजपा में बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के अंदर के झगड़े खुल कर सामने आने लगे हैं। पार्टी के नाराज और असंतुष्ट नेता भी खुलकर अपनी बातें रखना शुरु कर दिए हैं। जिसके कारण यह कयास लगाया जा रहा है कि 27 और 28 मई को होने वाला मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी में बदलाव हो सकता है।
साथ ही साथ आपको बता दें कि 2020 में सरकार बनाने के बाद से लेकर अभी तक मंत्रिपरिषद में बदलाव या विस्तार नहीं किया गया है। अभी भी चार मंत्री पद खाली है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। जिसे बढ़ाने को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कहा जा रहा कि मंत्रीमंडल में बदलाव हो सकता है। लेकिन इस मामले को लेकर अभी भाजपा नेताओं के तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिला है।
Also Read: दो राज्यों में हार के बाद क्या बीजेपी को मिला सबक? समझे मध्यप्रदेश की राणनीति