India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics , छतरपुर: मध्यप्रदेस में इन दिनों सत्ताधारी सरकार काफी एक्टीव है। जिसके चलते भाजपा के छोटे-बड़े नेता ग्राउंड पर पहुंच रहे है। वहीं कार्यकर्ताओं के लोगों को लुभाने, उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे ही एक तस्वीर सामने आई है। जो प्रदेश भाजाप अध्यक्षस वीडी शर्मा की है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह चर्चा तेज होने लगी है कि भाजपा मध्य प्रदेश में जनता से जुड़ने के लिए डिनर डिप्लोमेसी की जगह अब टिफिन पॉलिटिक्स ले आई है।
दरअसल बीजेप प्रदेश अध्यक्ष खुजराहों के दौरे पर पुहंचे थे। जो वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र भी है। जहां उन्होंने चुनावी साल में जमीन पर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ जमीनी बैठक की। इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई। जिसमें वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं से अपना टिफिन शेयर करते नजर आ रहे हैं।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अपना टिफिन शेयर किया। यहांतक की उन्होंने वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से भोजन भी परोसा। जिसकी तस्वीर अब सामने आई है और इस पर चर्चा भी तेज हो गई है। राजनीति के विशेषज्ञ
यह जानान चाहते हैं कि ये संगठनात्मक छवि बेहतरा दिखाने का तरीका था या भाजपा में बदलाब की खबरों के बीच ये वर्किंग में बदलाब है।
दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा आम जनता के बीच पूरे देश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। इसके तहत तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सभी सांसद लोकल इलाकों में पहुंच रहे हैं। वहीं पैदल जनसंपर्क कर लोगों के हाल चाल जान रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कौन होगा सीएम फेस? जानें कांग्रेस के अंदर कमलनाथ के सीएम फेस को लेकर क्यों हो रहा है बवाल!