India News MP (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश में फिर एक बार पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने फिर एक बार पूर्व सीएम कमल नाथ पर छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय नेताओं को उभरने नहीं देने का आरोप लगाया। दरअसल बुधवार को स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उठाते हुए सीएम ने ये आरोप लगाए है। बता दें कि, मोहन यादव बुधवार को छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में रैली कर रहे थे. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है।
कांग्रेस ने एक बार फिर यहां से कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीएम ने कहा कि ये कमल नाथ से मुक्ति का चुनाव है। कमल नाथ को सांसद के रूप में 45 साल मिले। वह कह रहे हैं कि वह 45 साल से तपस्या कर रहे हैं। आप कोई तपस्या नहीं कर रहे बल्कि समस्याएँ पैदा कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को उभरने नहीं दिया। कमल नाथ को यहां की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा का बेटा यहां का सांसद बने। छिंदवाड़ा नाथ परिवार का बोझ झेल रहा है। मोहन यादव ने कहा कि कमलनाथ के परिवार के लोग यहां से सांसद बने हैं। पत्नी भी सांसद बन गई हैं। साथ ही बता दें कि कमलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा से विधायक हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान सीएम यादव ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मौसम बदल रहा है। हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले लोग हवा में उड़ेंगे, जमीन पर खड़े लोग झंडा गाड़ेंगे। ये माहौल बता रहा है। छिंदवाड़ा के विकास के लिए वर्षों से जारी एक ही परिवार के शासन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वो जमाना गया जब एक ही इंसान आता था, आठ बार खुद को बनाता था, कभी अपनी पत्नी को बनाता था, कभी अपने बेटे को बनाता था। छिंदवाड़ा की जनता ने तय कर लिया है कि अगर कोई सांसद बनेगा तो वह छिंदवाड़ा का बच्चा ही बनेगा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…