होम / MP Politics: MP को मदिरा प्रदेश बताने पर कमलनाथ पर भड़के CM शिवराज, कहा- शर्म आनी चाहिए आपको

MP Politics: MP को मदिरा प्रदेश बताने पर कमलनाथ पर भड़के CM शिवराज, कहा- शर्म आनी चाहिए आपको

• LAST UPDATED : February 23, 2023

MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पिछले 3 दिनों से छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। जहां दोनों नेता ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए नज़र आए। इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया संवाददताओं से बातचित करते हुए प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। जिसमें कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जिसे लेकर अब शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार किया है।

– पूर्व CM कमलनाथ पर सिएम शिवराज का पलटवार

– प्रदेश सरकार पर लगाए थे आरोप

– मध्यप्रदेश को बना दिया मदिरा प्रदेश- कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताई नाराजगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ एमपी का मतलब मदिरा प्रदेश बता रहे हैं। उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शर्म आनी चाहिए। वे राज्य के लोगों का अपमान कर रहे हैं और लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

शराब राज्य बना दिया है- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ और शिवराज बीते दिनों से एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जिसके चलते कमलनाथ ने कहा था कि सीएम घोषणाएं करते हैं। लेकिन जनता को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को शराब राज्य बना दिया है। साथ ही कहा कि बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं।

ये भी पढ़े : यूपी में का बा’ सीजन-2’पर नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube