India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics, भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। जिसके चलते राजनीतिक दलों की हर वर्ग को साधने का प्रयास जोरो शोरों पर है। इसी कड़ी में सत्ताधारी सरकार ने अब युवा वोटर्स को साधने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके चलते वे आज 10 हजार से अधिक युवाओं से संवाद करने वाले है। इसके अलावा सीएम प्रदेशभर से चुने गए 4,695 जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र देंगे।
प्रधानमंत्री शिवराज का यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। जनसेवा मित्र पिछले 6 महिने से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंचकर जनता की सेवा कर रहे हैं। जिन्हें 52 जिलों के 313 विकासखंडों में काम सौंपा गया है। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में 18 से 29 आयुवर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया गया है। सभी इंटर्न को 8,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में 9,390 जनसेवा मित्र कार्य करेंगे।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा की एमपी में डबल इंजन की नहीं, बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकरा चल रही है।
जनता की गाढ़ी कमाई की लूट और अपने कमीशन एजेंटों को छूट, डबल अटैक की रणनीति है। शिवराज सरकार जनता का शोषण करने की योजनाएं लाती है। साथ ही केंद्र में बैठी सरकार उस पर मुहर लगाती है। ठेका और कमीशन के इस डबल गेम ने मध्य प्रदेश की जनता को डबल गड़बड़ में फंसा दिया है. प्रदेश की जनता इस झांसे को समझ गई है और डबल ताकत से इस डबल अटैक को नाकाम करने वाली है।
ये भी पढ़े: MP Weather Today: एमपी में नहीं थम रहा बारिश का दौर, आज 13 जिलों में रेड अलर्ट!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…