India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कम्प्यूटर बाबा की यात्रा चल रही है। शुक्रवार के दिन गौ माता बचाओ यात्रा का आगमन अनूपपुर में हुआ। ये यात्रा सोमवार रात को बाड़ी पहुंच गई। मंगलवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने गाय की सुरक्षा पर प्रशासन को घेरा साथ ही लोगों से भी गो रक्षा का संकल्प लेने के लिए कहा। साथ ही बाबा ने कहा कि मेरा किसी से बैर नहीं लेकिन भाजपा सरकार सनातन विरोधी है।
बता दें कि गाय बचाओ यात्रा 26 सितंबर को चित्रकूट से शुरू हुई। कम्प्यूटर बाबा दो बसें व आधा दर्जन कारों में साधूसंतों के साथ गो सरंक्षण के लिए जन जाग्रति यात्रा पर निकले हुए हैं। साथ ही बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म संस्कृति को भाजपा की फर्जी चोले से अवगत कराना हैं।
साथ ही कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि मेरा न शिवराज सिंह से बैर हैं और न कमल नाथ से प्रेम, लेकिन भाजपा सनातन धर्म और गाय का उपयोग अपनी राजनीति की बैतरणी पार करने के लिए करती है, जबकि इनका न सनातन संस्कृति से सरोकार और न गोरक्षा से मतलब, कमल नाथ सरकार सनातन धर्म व संस्कृति को मानती है और पालन भी करती है।
डेढ़ साल की सरकार में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने हर जिले में गोशालाओं का निर्माण कराया लेकिन शिवराज सरकार ने उन सभी गोशालाओं का संचालन रोक दिया और नतीजा यह है कि आज गोशाला सड़क पर नजर आती है। बाबा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद मेरा पूरा ध्यान एमपी में गायों के संरक्षण के लिए रहेगा। कम्प्यूटर बाबा की यात्रा आगे बगतरा के लिए निकल गई है।
Ladli Behna Yojna: इस बार लाडली बहनों के खाते में जल्द आएंगे पैसे, जानें क्या है मामला
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…