होम / MP Politics: छिंदवाड़़ा में कांग्रेस को लगा झटका, 1500 नेता BJP में हुए शामिल

MP Politics: छिंदवाड़़ा में कांग्रेस को लगा झटका, 1500 नेता BJP में हुए शामिल

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP Politics: मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर भाजपा में शामिल होन की अटकले कई दिनों से जोरो शोरों से चल रही थी फिर इन अटकलों पर विराम लगा है। प्रदेश में फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा की पहचान कमलनाथ के गढ़ के रूप में की जाती है। कमलनाथ के गढ़ में 21 जनवरी को विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बड़ी सेंधमारी की है। कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है।

1,500 कार्यकर्ताओं ने जवाइन की BJP 

सीएम मोहन यादव के सामने बुधवार को छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उज्ज्वल सिंह चौहान, पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे और नगर पालिका के पार्षदों, पांढुर्णा जिले के जनपद सदस्यों और कई गांव के सरपंचों ने भाजपा का दामन थामा है। साथ ही पार्टी के 1,500 कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की विकासोन्मुखी नीति और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है।

CM ने कार्यकर्ताओं को लेकर कही ये बात 

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि लोग बीजेपी परिवार से जुड़ना चाह रहे हैं, लेकिन अभी नहीं जुड़े हैं लेकिन आगे चलकर वह हमारे परिवार से जुड़ेंगे, ऐसा हमें विश्‍वास है। मैं यह बात इसलिए कह सकता हूं कि यह सभी को मालूम है कि अगर कोई प्रदेश और देश का विकास कर सकता है, तो वह है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार में रहते मध्य प्रदेश की हालत क्या थी। आज बदलते मोड़ में मोदी जी का समय है. बीजेपी की सरकार है, गरीबों की सरकार है।

ये भी पढ़ें :