India News(इंडिया न्यूज़), MP Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीर्व सीएम दिग्विवय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बुरी हार के बाद अब कांग्रेस के बढ़ें नेता दिग्विवय सिंह ईवीएम पर भरोसा ना होने की बात कह रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ‘धन्यवाद मुनमोहन जी महाराज आपने EVM, चुनाव आयोग व मोदी जी पर बोल कर जो साहस दिखाया है आपके चरणों में प्रणाम। मैं 2003 से कह रहा हूं मुझे EVM पर भरोसा नहीं है…’
धन्यवाद मुनमोहन जी महाराज। आपने EVM चुनाव आयोग व मोदी जी पर बोल कर जो साहस दिखाया है आपके चरणों में प्रणाम। मैं २००३ से कह रहा हूँ मुझे EVM पर भरोसा नहीं है। मैं जहां वोट देना चाहता हूँ मुझे यही पता नहीं पड़ता मेरा वोट कहाँ गया। ऐंसी कोई मशीन विश्व में नहीं है जिसमें चिप डाला हो…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 31, 2023
दिग्विजय सिंह ने इवीएम को लेकर कहा, ‘मैं अपना वोट किसे देना चाहता हूं, मुझे यह भी नहीं पता कि मेरा वोट कहां गया है। दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है, जिसमें चिप लगी हो और जिसे हैक न किया जा सके। क्योंकि चिप किसके आदेश का पालन करेगी। इसमें सॉफ्टवेयर एम्बेडेड है। आप ‘ए’ टाइप करेंगे तो सॉफ्टवेयर ‘ए’ कहेगा और केवल ‘ए’ प्रिंट होगा। अगर आप ईवीएम पर ‘पंजा’ दबाते हैं तो सॉफ्टवेयर पर ‘कमल’ कहने पर क्या प्रिंट होगा? पंजा या कमल? अब बात यहां आती है कि वीवीपैट मशीन ने आपको 7 सेकंड के लिए ‘पंजा’ दिखाया और हम खुश होकर चले गए, लेकिन ‘कमल’ छपेगा!।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, विपक्ष की मांग थी कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं, जैसा कि सभी विकसित देशों में होता है। गिनती में कुछ समय और लगेगा। ऐसा ही होगा, लेकिन जनता को विश्वास हो जाएगा कि उनका वोट उसी को गया जिसे वे चाहते थे। आज तो पता ही नहीं चलता।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, अगर नरेंद्र मोदी जी और हमारे चुनाव आयोग को ईवीएम से इतना प्यार है तो VVPAT स्लिप मत दिखाओ हमारे हाथ में दे दो और हम उसे सबके सामने रखी मतपेटी में डाल देंगे। इसमें क्या एतराज है? INDIA गठबंधन यही मांग के लिए चुनाव आयोग से अगस्त से मिलने के लिये समय मांग रहा है लेकिन चुनाव आयोग के पास समय नहीं है। अब हमारे पास क्या विकल्प है? या तो Supreme Court जायें या EVM के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरें। यही राजनीतिक दलों को विशेष कर INDIA गठबंधन को शीघ्र तय करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-LPG Price 2024: नए साल पर सस्ते हुए सिलेंडर, जल्द ही घटेगा प्लेन का…