होम / MP POLITICS: गोपाल भार्गव का कमलनाथ पर टिप्पणी, कहा-प्रदेश में फिर से बनेगी शिवराज की सरकार

MP POLITICS: गोपाल भार्गव का कमलनाथ पर टिप्पणी, कहा-प्रदेश में फिर से बनेगी शिवराज की सरकार

• LAST UPDATED : April 21, 2023

MP POLITICS:भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उम्र को लेकर बयान दिया है। कमलनाथ के उम्र को लेकर लगातर बयानबाजी की जा रही है। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ को बुजुर्ग बताया था।

  • पूर्ण बहुमत की सरकार
  • कमलनाथ पर टिप्पणी

पूर्ण बहुमत की सरकार

लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव को पार्टी ने संगठनात्मक रूप से विविध जिलों में पार्टी के सीनियरों के साथ मतगणना करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी को लेकर आज गोपाल भार्गव बालाघाट के प्रवास पर पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई एंटी इनकम्बेंसी यानी की सत्ता विरोधी लहर नहीं हैं। भाजपा द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अगर इसे सभी के बीच पहुंचा दिया तो निश्चित रुप से भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं।

कमलनाथ पर टिप्पणी

गोपाल भार्गव ने कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कमलनाथ की सवा साल की सरकार में कोई उपलब्धि नहीं हैं। उन्होंने ना कर्जमाफी माफी की, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। उनके सरकार द्वारा अनेकों घोषणाएं की गयी लेकिन एक भी पूरा नहीं किया गया। कुल मिलाकर वे वृद्धावस्था में पहुंच गये हैं। जिसके कारण चलने-फिरने और दौरे करने में समर्थ नहीं हैं, इसलिये बयानबाजी करते रहते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox