India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है, अब इसे लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी ने CM मोहन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, सोमवार यानी कल को विधानसभा में मध्य प्रदेश का अंतरिम बजट पेश किया गया, लेकिन इसमें लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है, अब इस मुद्दे को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसा है।
• मप्र सरकार लाड़ली बहना योजना में दी जाने वाली 1250 रुपए की राशि को नहीं बढ़ा रही है! वित्त मंत्री ने जो अंतरिम बजट पेश किया है, उसमें ये साफ हो गया है कि जुलाई तक लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रति माह ही मिलेगा!@DrMohanYadav51 जी,
समझ नहीं आता आपकी हिम्मत की दाद दूं या फिर…— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 13, 2024
PCC चीफ जीतू पटवारी ने लिखा, “वित्तमंत्री ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया है, इसमें महिला बाल विकास विभाग को 9 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है, जबकि माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लाड़ली बहना की राशि को बढ़ाया जाएगा, लेकिन अंतरिम बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है, इसके सिर्फ दो ही कारण हो सकते हैं, एक – वोट लेने के बाद भूल जाने की पुरानी आदत को बीजेपी दोहरा रही है, दूसरा – लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अब महिलाओं के वोट की आवश्यकता ही नहीं है।”
उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बार-बार अप्रत्यक्ष रूप से महिलाओं को धमकाया गया कि “वोट नहीं, तो योजना नहीं” लेकिन, बाद में सब कुछ भुला दिया गया. भाजपा भलें ही भूल गई, लेकिन महिलाएं याद रखेंगी. झूठ का पूरा और पक्का हिसाब लेंगी।
Read More: